Good Night Shayari in Hindi | 1000+ गुड नाइट शायरी हिंदी में

अगर कोई हमें रात को सोने से पहले गुड नाइट शायरी हिंदी में Good Night Shayari in Hindi भेज देता हैं तो इससे हमें एहसास होता है कि दुनिया में कोई है, जो रात को सोने से पहले हमें याद करता है. खूबसूरत शब्दों से बुना हुआ एक गुड नाईट शायरी मेसेज हमारी पूरी रात को खुशनुमा बनाने के लिए काफी होता है. हम आपके लिए लेकर आये हैं गुड नाइट शायरी हिंदी में जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर उनकी रात को खास बना सकते हैं.
Good Night Shayari in Hindi
हर शाम के बाद आ जाती है रात,
फिर हर बात में समां जाती है तेरी याद,
बहुत ही तन्हा रह जाती ये ज़िन्दगी मेरी,
अगर जो नहीं मिलता तेरा साथ !
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा,
दिल में रहे प्यार का अहसास सदा जिंदा,
आज की रात का ये ही पैगाम हमारा.
आसमां में निकल आया चाँद, छा गए सितारें,
सो गये सारे पंछी और सो गए सारे नज़ारे,
आप भी खो जाओ मीठे ख़्वाबों में और देखो सपने प्यारे प्यारे.
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.

आपसे हम कभी भी खफ़ा हो नहीं सकते,
वादा किया है तो बेवफ़ा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
पर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.
Good Night Shayari in Hindi
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है,
खोजती है निगाहे उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है.
काश तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमां में एक आशियाना हमारा भी होता,
लोग सिर्फ तुम्हें दूर से ही देखते,
पास से देखने का हक़ बस सिर्फ हमारा होता.

चाँद पर है लाईट,
बोले तो हो गई है नाईट,
तो बंद करने का ट्यूब लाईट,
और सो जाना Keep Quite.
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देखो कितना प्यारा नज़ारा है,
मैंने कहा रूक पहले गुड नाईट कह दूँ,
उसको जो दुनियां में मुझे सबसे प्यारा है.
गुड नाइट शायरी हिंदी में
देखो फिर रात आ गई,
तनहाइयो में वक़्त बिताने की बात आ गई,
हम तो यूँ ही बैठे थे,
सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.

बिन तेरे अब कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी रातें,
बहुत ही लम्बी है घड़िया इंतेज़ार की,
करवट बदल बदलकर कटेंगी ये रातें.
निकल आया चाँद बिखर गए सितारे,
सो गए पंछी सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में,
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे.
चाँद ने चाँदनी को याद किया,
रात ने सितारों को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद है और ना ही चाँदनी,
इसलिए हमने अपने चाँद से
प्यारे दोस्त को याद किया.

बिंदास सोने का,
रापचिक सपने देखने का,
भूत को नहीं देखने का,
बोले तो आईना नहीं देखने का,
और ब्लैंकेट ओढ़ के फुलटुस सो जाने का.
बोले तो गुड नाईट!
Good Night Shayari in Hindi
सोने जा रही आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा,
दिल में रहे प्यार का अहसास सदा ज़िंदा,
आज की रात बस यही पैग़ाम है हमारा.
अंग्रेजी में, “गुड नाईट”
हिंदी में, “शुभ रात्रि”
उर्दू में, “शब्बा खैर”
कन्नड़ में, “यारणदि”
तेलगु में, “पादनकोपो”
और अपनी स्टाइल में:
“चल लुढ़क ले अब ”
चाँद चाँदनी बिखेर चुका है सारी,
रब से ये दुआ है अब हमारी,
जितनी प्यारी तारों की रौशनी,
उतनी ही प्यारी हो नींद तुम्हारी.

तेरे बिना कैसे गुजरेंगी ये राते,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये राते,
बहुत लंबी है घड़िया इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये राते.
प्यारी-प्यारी रात है तारों की बारात है,
हवा भी थोड़ी कूल है, मौसम भी अनुकूल है,
लवली-लवली नाईट है बस कहना गुड नाईट है.
Good Night Image Shayari
रात खामोश है, चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक, प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है.
अभी तो पूरी रात बाकी है मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपे हैं वो जज़्बात बाकी हैं,
जल्दी से सो जाओ मेरे दोस्त अभी आपकी नींद बाकी है,
सुबह मिलते हैं कल की शुरुआत बाकी है.
आपसे कभी हम खफा हो नहीं सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.
आप सो जाओगे तो ख़्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाज़े दिल के सब खोलकर सोना,
वरना आप ही बताओ हमारा ख़्वाब कहाँ से आएगा.
तू चाँद और मै सितारा होता,
आसमान मे एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता.
Good Night Shayari in Hindi
दुनियां जिसको नींद कहती है,
ना जाने वो क्या चीज़ होती है,
आँखें तो हम भी बंद करते हैं सोने के लिए,
लेकिन ये सब तो उनसे ख़्वाब में मिलने की तरक़ीब होती है.
हमे नही पता की कौन सी बात आखरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की,
पता नही जिंदगी मे कौन सी रात आखरी हो.
दुःखो को कह दो अलविदा,
ख़ुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की ये चाँदनी और तारों की बारात
लेकर मीठे सपने संग आयी है ये रात.
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देख क्या नजारा है,
मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू,
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है.
यह भी पढ़े : Motivational Status in Hindi
Good Night Shayari in Hindi for Friends
दिन पर अँधेरा छा गया,
चाँद भी देखो तारों के साथ आ गया,
रात का ये माहौल सभी को सुला गया
आप अभी तक सोये नहीं,
इसलिए हमारा SMS आपको
Good Night कहने आ गया.
चाँद सितारें सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए,
कहीं भूल ना जाओ तुम हमको,
इसलिए हमारी तरफ से
शुभरात्रि का पैग़ाम तुम्हारे लिए.
आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नही चाहते,
एक प्यारी सी खुशी मिलने के बाद अब रोना नही चाहते,
नींद तो बहुत है हमारी आँखों मे,
मगर आपसे बात करे बिना हम सोना नही चाहते.
तमाम सबूतों और गवाहों को
मद्देनज़र रखते हुए ये अदालत,
इस SMS पढ़ने वाले को Good Night Wish करके
रात भर चैन से सोने की सज़ा सुनाती है.
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये.
Good Night Shayari in Hindi
दुआ है कि आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
प्यार भरे मीठे सपनो की बरसात हो,
जिनको ढूँढती रही दिन भर आपकी निगाहेँ,
रब करें सपनों में उनसे आपकी मुलाक़ात हो.
आपसे दूर रहके भी आपको याद किया हमने,
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने,
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने.
आसमां के तारों में खो गया जहाँ सारा,
लगता है हमको प्यारा एक-एक तारा,
इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा,
जो इस वक़्त sms पढ़ रहा है हमारा.
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
शुभ रात्री!
गुड नाईट स्टेटस हिंदी
अगर मंज़िल को पाना है तो हौंसला साथ रखना,
अगर प्यार पाना है तो भरोसा साथ रखना,
और अगर जीवन भर मुस्कुराना है
तो सोने से पहले हमें याद रखना.
रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है.
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात चली जाती है,
आपकी यादें कुछ इस तरह से आती हैं,
नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है.
ये रात चांदनी लेकर आपके आँगन मे आये,
ये आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलाये,
आये आपको इतने प्यारे और मीठे सपने,
की आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराये.
रोज़ चाँद आपको सलाम करें,
परियों की मीठी आवाज़ आपको आदाब करें,
सारी दुनियां को ख़ुश रखने वाला वो रब,
हर पल आपकी ख़ुशी का ख्याल करें.
Good Night Shayari in Hindi
हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइये,
जो है दिल के करीब उसके खयालों मे खो जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
हकीकत मे ना सही ख्वाबों मे तो मिल आइये.
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमां के सारे सितारें लोरी गा-गा कर आपको सुलाए,
इतने मीठे और प्यारे सपने को आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएँ.
जब शाम के बाद आ जाती है रात,
हर बात मे फिर समा जाती है तेरी याद,
बहुत तन्हा हो जाती है ये जिंदगी मेरी,
अगर नही मिलता आपका साथ.
होंठो से कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़रों से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतेज़ार रात का,
शायद सपनों में आपसे मुलाक़ात हो जाए.
Good Night Shayari for gf
आपके इंतजार का दर्द तो हम चुपचाप सहते है,
क्योंकि आप ही हो जो हर पल हमारे दिल मे रहते हो,
ना जाने हमे नींद आएगी या नही,
मगर आप ठीक से सो सको इसलिए आपको शुभ रात्रि कहते है.
क़ुदरत के करिश्मो में अगर रात ना होती,
ख़्वाबों में भी उनसे मुलाक़ात ना होती,
सो जाते हम इसी उम्मीद में कि शायद
आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी.
रात के अँधेरे मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक्त गुजर जाए उनकी यादो के सहारे,
ऎसा कोई आपके सपनों को सजाने वाला हो.
तमन्नाओ से भरी हो ज़िन्दगी आपकी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल आपका,
दामन भी छोटा लगने लगे आपको,
इतनी खुशियाँ लेकर आये आने वाला कल आपका.
Good Night Shayari in Hindi
होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद मे करते है इंतजार रात का,
की शायद सपनों मे आपसे मुलाकात हो जाए.
चाँद से कहो अब चमकना छोड़ दें,
सितारों से कहो वो भी टिमटिमाना छोड़ दें,
जब आप मुझसे मिलने आती ही नहीं हो,
तो अपनी यादों से भी कहो वो मुझे सताना छोड़ दें.
इस प्यारी सी रात मे,
प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा मे,
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से.
ख़ुद में हम कुछ इस तरह खो जाते हैं,
बीती हुई यादों को लेकर रोये जाते हैं,
नींद तो आती नहीं है अब हमें रातों को,
बस आपको ख़्वाब में देख सकें इसलिए सो जाते हैं.
यह भी पढ़े : Romantic Status in Hindi
Good Night Shayari for Friends
खुद हम कुछ इस तरह खो जाते है,
सोचते है आपको तो आपके ही हो जाते है,
नींद नही आती है रातो में पर,
आपको ख्वाबों में देखने के लिए सो जाते है.
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख़्वाब बनकर नींदे चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल पर,
तुम ख़्वाबों में आकर यूँ तड़पाया ना करो.
रात आती है सितारे लेकर,
नींद आती है सपने लेकर,
दुआ है आप के लिए आये रात,
जिंदगी की सारी खुशियाँ लेकर.
बड़े अरमानों से इसे बनाया है,
रौशनी से इसे सजाया है,
ज़रा बाहर आकर तो देखो,
चाँद ख़ुद तुम्हें गुड नाईट कहने आया है.
रात होगी तो चाँद दिखाई देगा,
ख्वाबों मे वो चेहरा दिखाई देगा,
ये किसी का प्यार भरा गुड नाईट SMS है,
जवाब नही दिया तो सपने मे भूत दिखाई देगा.
Good Night Shayari in Hindi
मीठी मीठी यादों को पलकों में सजा लेना,
साथ गुज़ारे हसीन पलों को दिल में बसा लेना,
चाहे ना आओ दिल में मगर
मुस्कुराकर मुझे ख़्वाबों में बुला लेना.
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
जिस तरह कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते हैं ख़्वाब हसीं रातों को,
उन ख़्वाबों को देखने के लिए भी सोना पड़ता है.
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए,
भूल न जाना तुम हमे,
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए.
चाँद सितारें सब आपके लिए हैं,
मीठे मीठे सपने सब आपके लिए हैं,
भूल ना जाए आप कहीं हमको,
इसलिए हमारी तरफ से ये प्यारी
सी गुड नाईट आपके लिए है.
Good Night Romantic Shayari
सोते हुए को जगाएंगे हम,
आपकी नींद को चुराएंगे हम,
हर वक्त SMS करके सताएंगे हम,
आपको आएगा गुस्सा लेकीन,
उस गुस्से मे भी याद आएंगे हम.
चाँद ने चाँदनी को याद किया,
प्यार ने प्यार को याद किया,
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार,
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया.
लगता है ऐसा कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे चाँद अपनी ये रौशनी,
यार मेरा अब सोने जा रहा है.
रात मे जुगनू की झगमगाहट,
आसमाँ मे तारों की झिलमिलाहट,
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,
इन सबसे भी खूबसूरत है
आपके चेहरे की मुस्कुराहट.
रात आती है तारों को लेकर,
नींद आती है ख़्वाबों को लेकर,
हमारी बस यही दुआ है सुबह आये
आपके लिए ढ़ेर सारी खुशियाँ लेकर.
Good Night Shayari in Hindi
प्यारीसी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हो सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा,
फ़िलहाल कबुल कीजिये. गुड नाइट हमारा.
आज की रात आपके लिए खास हो,
हर वक़्त मच्छर आपके आस पास हो,
काट काट कर आपकी जान खाए,
भगवान करे सारी रात आपको नींद ना आए.
दोस्त हो आप मेरे ये बात आपको मैं बताना चाहता हूँ,
दोस्ती का अहसास आपको दिलाना चाहता हूँ,
आप हो हमारे लिए एक चाँद जैसे,
जिसे हर रात सोने से पहले देखना चाहता हूँ.
दिन पे अँधेरा छा गया,
चाँद तारो के साथ आ गया,
रात का ये माहोल सभी को सुला गया,
और आप अभी सोये नही,
इसलिए मेरा SMS आपको,
Good Night कहने को आ गया.
हम आपको कभी खोने नही देंगे,
जुदा होना चाहे तो भी होने नही देंगे,
चांदनी रातों मे जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नही देंगे.
Good Night Wish in Hindi
सितारों की चाहत होती है कि रात आये,
हम ऐसा क्या लिखें जो आपका जवाब आये,
सितारों की तरह चमक तो नहीं हम में,
ऐसा क्या करें हम जो आपको हमारी याद आये.
चांदनी लेकर ये रात आपके आँगन मे आए,
आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलाए,
इतने प्यारे और मीठे हो सपने आपके,
की आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराए.
देर रात को मेरा SMS आये,
तो यु न समझना मैंने आपको परेशान किया,
इसका मतलब है आप वो खास है,
जिसे मैंने अपनी आँखे बंद करने से पहले याद किया.
शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है आपकी याद,
बहुत ही तन्हा होती ये ज़िन्दगी हमारी,
जो ना मिलता आपका साथ.
अभी तो रात बाकी है, मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपी है, वो ज़ज्बात बाकी है,
जल्दी से सो जाना दोस्त, आप की नींद बाकी है,
सुबह मिलते है, कल की शुरुवात बाकी है.
Good Night Shayari in Hindi
दुनिया मे रह के सपनों मे खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ भी नही होता तो Don’t Worry,
चद्दर-तकीया लो और सो जाओ.
तन्हा जब ये दिल होगा आपको आवाज़ दिया करेंगे,
सितारों से आपकी बात किया करेंगे,
आप आये या ना आये हमसे मिलने,
हम तो ख़्वाबों में भी आपका इंतेज़ार किया करेंगे.
आकाश के तारों मे खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक एक तारा,
उन तारों मे सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ रहा है Message हमारा.
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
यह तो आपको GOOD NIGHT कहने,
के लिए उठे है,
वरना हम तो अब तक सो रहे होते.
गुड नाइट की शायरी
रात गुमसुम है मगर चाँद ख़ामोश नहीं,
कहने को तो हैं बहुत सारी बातें मगर तुम पास नहीं,
ऐसा डूबा हूँ तेरी यादों की तन्हाई में आज,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नहीं.
सोते हुए को जगाएंगे हम,
आप की नींदे चुराएंगे हम,
हर वक्त SMS करके सताएंगे हम,
आप को आएगा घुस्सा लेकीन,
उस घुस्से मे ही याद तो आएंगे हम.
प्यारी-प्यारी रात है, तारों की बारात है,
हवा थोडी कुल है, मौसम भी अनुकूल है,
लवली-लवली नाईट है, बस कहना गुड नाईट है.
देर रात को अगर मेरा sms आये तो ये मत
समझना की मैंने आपको परेशान किया है,
इसका मतलब ये है कि आप वो ख़ास हो जिसे
मैंने अपनी आँखों को बंद करने से पहले याद किया है.
Good Night Shayari in Hindi
एक तु ही सबसे ज्यादा याद आती है,
एक तेरी दोस्ती ही मेरे दिल को भाती है,
किसी रात को सो जाऊ जो तुझे याद किए बिना,
कसम से तू मेरे ख्वाबों मे आकर अपनी याद दिलाती है.
दिल मे एक शोर सा हो रहा है,
बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है,
कही ये तो नही की एक प्यारा सा दोस्त,
गुड नाईट कहे बिना ही सो रहा है.
चारो तरफ रात का अँधेरा छा गया,
चाँद भी देखो सितारों के साथ आ गया,
रात का ये माहौल सभी को सुला गया,
आप अभी तक सोये नहीं इसलिए हमारा
SMS आपको Good Night कहने को आ गया.
आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
दिल के खिडकी दरवाजे खोलकर सोना,
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहा से आएगा.
Good Night Status in Hindi
कोई तो दौलत पर नाज़ करता है,
और कोई शोहरत पर नाज़ करता है,
लेकिन जिसको मिलता है हमारा प्यारा सा
गुड नाईट मेसेज वो अपनी क़िस्मत पर नाज़ करता है.
चमकते चाँद को नींद आने लगी,
आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,
देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी,
अब तो फेकते-फेकते मुझे भी नींद आने लगी.
फिर से ये रात आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात आ गयी,
बस गुमसुम तन्हा से बैठे थे,
चाँद को देखा और आपकी याद आ गयी.
चमकते तारों को नींद आने लगी,
आपकी मुस्कुराहट से दुनिया जगमगाने लगी,
आपको देखकर महफिल गुनगुनाने लगी,
अब तो सो जा यार पकाते पकाते मुझे भी नींद आने लगी.
दिपक मे अगर नूर ना होता,
तनहा दिल ये मजबूर ना होता,
हम आपको गुड नाईट कहने आते,
अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
Good Night Shayari in Hindi
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों मे आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.
ज़िन्दगी के सफ़र में नींद पता नहीं कहाँ खो गयी,
हम ना सो सकें लेकिन रात थक कर सो गयी.
तनहा जब दिल होगा आपको आवाज दिया करेंगे,
रात मे सितारों से आपका जिकर किया करेंगे,
आप आओ या ना आओ हमारे ख्वाबों मे,
हम बस आपका इंतजार किया करेंगे.
आज आपकी रात की अच्छी शुरुवात हो,
प्यार भरे सपनों की बरसात हो,
जिनको दिन भर ढूंढ़ती रही आपकी नजरे,
रब करे सपनो मे उनसे मुलाकात हो
यह भी पढ़े : Good Night Quotes in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Good Night Shayari in Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में पसंद आये हो तो जरूर शेयर करें. हमें Twitter, Facebook और Instagram पर फॉलो करें. Video Status के लिए हमारा UApp डाउनलोड करें.
The post Good Night Shayari in Hindi | 1000+ गुड नाइट शायरी हिंदी में appeared first on HeloPlus.