Happy Status In Hindi for Whatsapp 2021

Happy Status in Hindi: देविओ और सज्जनो कैसे हो आप उम्मीद करते है आप अच्छे ही होंगे। दोस्तों हम आपके लिए बेहतरीन Happy Status in Hindi आपके लिए लेके आए है। तो दोस्तों पेश किया जाता है Happy Life Staus in Hindi.
इस तरह के मुस्कान स्टेटस हिंदी आपको कही मिलना मुश्किल है। जो आपको दो पल में आपके चहरे पर मुस्कान ला दे। इसी तरह से हमने Smile Status in Hindi पर भी लिखा है। दोस्तों Happy Status पढ़ो और हमेशा से खुश रहो।
Happy Status In Hindi

देखो तो ख़्वाब है ज़िंदगी,
पढ़ो तो किताब है ज़िंदगी,
सुनो तो ज्ञान है ज़िंदगी,
पर हमें लगता है कि
हँसते रहो तो आसान है ज़िंदगी।


जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो।


मैंने समुद्र से सीखा है,
जीने का तरीका,
चुपचाप से बहना
और अपनी मौज में रहना।


जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे कल कहते है।


ज़िंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।
Happy Life Staus in Hindi


कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो।


छोटी छोटी ख़ुशियाँ ही तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या वो तो पल-पल बदलती है।


उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।


कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं।


अपने वो नहीं होते,
जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो है जो तकलीफ़ में
साथ खड़े होते हैं।
मुस्कान स्टेटस हिंदी


हर किसी को खुश करना शायद हमारे बस में ना हो,
लेकिन किसी को हमारी वजह से दुःख ना पहुँचे,
यह तो हमारे बस में है।


जिंदगी को खुश रहकर जियो,
क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता,
आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है।


दुनिया में बेहतरीन रिश्ता वही होता है,
जिसमे एक प्यारी-सी मुस्कुराहट
और हल्की सी Sorry से,
जिंदगी फिर से पहले जैसे हो जाती है।


प्यार भरी नज़र ही काफी है,
किसी की रग – रग में बसने के लिए।


जो लोग बिना खुशी के भी हसना जानते हैं,
उन्हें ही असली खुशी की पहचान होती है।
Final Words: मेरे प्रिय सज्जनो आपको ये कैसा लगा हमारा love happy Status अच्छा लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।