Romantic Status In Hindi For True Love

Romantic Status हमने बड़ी शिद्दत से आपके लिए तैयार किया है। जो कि आपको इस तरह के Romantic Status In Hindi आपके कही नहीं मिलेंगे। तो मित्रो हमारे वेबसाइट बड़े ध्यान से देख लीजिए और अपने दिमाग में डाल लीजिये।
दोस्तों प्यार का दूसरा नाम रोमैंटिक होता है तो आप यहाँ पर Romantic Love Status वो भी एकदम नए है। उसी तरह हमने और भी status लिखा है। जैसे की Love Status आप उसे भी देख सकते हो। और अपने प्रेमिओ को भी भेज सकते हो।

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ,
और कहु सब कुछ।
Romantic WhatsApp Status in Hindi


ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊँ तेरी बाहों में,
और दुनिया को भुला दूँ।


खुश रहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं चाहिए,
बस एक Special इंसान का साथ ही काफी है।


ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।


मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।


प्यार कब हुआ, कैसे हुआ,
कुछ पता नहीं बस,
इतना जानती हूँ आपसे हुआ,
आपसे है और आपसे ही रहेगा।
Romantic status for girlfriend


मेरी जिंदगी में खुशिया आप के बहाने से है,
आधी आप को सताने से है,
और आधी आप को मनाने से है।


ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूल कर,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।


अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है,
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है।


कहीं लिखा नहीं, कहीं पढ़ा नहीं,
कहीं देखा नहीं, कहीं सुना नहीं,
अजीब सा रिश्ता है,
आपका और हमारा।
Romantic Love Status


ये प्यारा सा,
जो रिश्ता है,
कुछ मेरा है,
और कुछ तेरा है।


नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है,
जो नसीब में नहीं होता।


हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।


जिसको दुआओं में मांगा तू है वही रहनुमा,
तेरे बिना है मुश्किल एक भी कदम चलना।


सांस तो लेने दिया करो,
आँख खुलते ही याद आ जाते हो।


तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
ज़िन्दगी गुजारने के दो ही तरीके है,
एक तुझे नही आता,
एक मुझे नही आता।
Romantic thought in Hindi


लफ्जों से क्या मुकाबला,
नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है,
बेजुबां प्यार का।


मेरी आँखों में एक हसीं ख्वाब सजा दे,
देख के मुझे तू एक बार मुस्कुरा दे,
तक़दीर बदल जायेगी अपनी,
अगर खुदा तुझे इस जनम में मेरी जान बना दे।


दिल में सिर्फ वो और
होठो पर उसी का नाम है,
मोहब्बत करे या ना करे जिंदगी
बस उसी के नाम है।


ज़िन्दगी में हैं सिर्फ लम्हे चार
इंतजार,
ऐतबार,
इकरार और
प्यार।


पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता,
उलझने सारी मिट जाती,
और फिर से प्यार हो जाता।
निष्कर्ष: मेरे प्रिय सज्जनो आपको ये कैसा लगा हमारा Romantic Status अच्छा लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।