Sad Status In Hindi, Heart Touching Sad Status

Sad Status: दोस्तों आज हम आपके लिए सैड स्टेटस हिंदी में आपके लिए लेके आये है। जिसे आप पढ़कर अपने Status पर लगाकर अपने दुःख मन को जाहिर कर सकते हो। हमने आपकी जिंदगी से जुडी हुई sad status on life के ऊपर भी कुछ लिखा है।
आपको इस तरह के very sad status in Hindi कही नहीं मिलेंगे। और आपके दुःख मन कुछ शांति मिलेगी। दोस्तों आज कल की दुनिया कायरो से भड़ी पड़ी है कोई भी किसी के बारे में कुछ नहीं समजता और लोग एक दूसरे से जलते है।
इसी तरह से हम ने और भी स्टेटस लिखा है जैसे की Alone Status आप उसे भी जेक देख सकते है।
Sad Status in Hindi

कुछ ग़लतफहमी का जवाब बस यही है,
आप अपने जगह सही हो,
मैं अपने जगह सही हूँ।


अकसर लोग मुझसे मिलते है,
तो कहते है की तुम बहोत अच्छे हो,
पता नहीं बाद में
कैसे बुरा हो जाता हूँ।


खामोसिया बे वजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते है।


सब कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते है,
इस दुनिया में हँसने वाले सबसे ज्यादा रोया करते है।


कोई किसी का नही होता,
जब दिल भर जाता है,
तो लोग याद करना भी भूल जाते हैं।


हर कोई परेशान है,
मेरे कम बोलने से
और मैं तंग हूँ,
अपने अंदर के शोर से।
Very Sad Status in Hindi


कभी हंसाती है,
कभी रूलाती है,
ये ज़िंदगी है दोस्तों
ये एक ही सफर में हजारों रंग दिखाती है।


जब जेब में रूपये हो तो,
दुनिया आपकी औकात देखती है,
और जब जेब में रूपये न हो तो,
दुनिया अपनी औकात दिखाती है।


लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है,
जब भी आता है रुलाकर जाता है,
लेकिन हम कहते है दु:ख अच्छा होता है,
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है।


किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है,
जितना समुद्र में पत्थर फेंकना,
लेकिन यह कोई नहीं जानता,
की वह कितनी गहराई तक गया होगा।


शिकायत जिंदगी से नहीं है,
बस उनसे है,
जो मेरे जिंदगी में नहीं है।


हसना मुझे भी आता था,
पर किसी ने रोना सीखा दिया,
बोलने में माहिर हम भी थे,
किसी ने चुप रहना सीखा दिया।


दिल उदाश है,
बस तन्हाई पास है,
सबको हसाया करते थे,
आज खुद उदाश है ।


हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती,
और खफा हम पर होते हो।


सारी दुनिया रुठ जाए,
मुझे कोई दुख नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना,
मुझे अंदर तक तकलीफ़ देता है।


किसी ने हमसे पूछा
अभी आप क्या करतें हो
हमने भी कह दिया भरोसा,
औऱ प्यार को छोड़कर सब करतें हैं।


किसी का इंतज़ार करना बहुत तकलीफ़ देता है,
किसी को भूलना बहुत मुश्किल होता है,
सबसे ज्यादा दर्द तब होता है,
जब आप नहीं जानते इंतज़ार करना है,
या भूल जाना है।
feeling sad status in hindi


अलविदा कहने में उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।


दिल से खेलना तो हमे भी आता है,
लेकिन जिस खैल मे खिलौना टुट जाए,
वो खेल हमे पसंद नही।


कसूर उनका नहीं हमारा ही है,
हमारी चाहत ही इतनी थी कि,
उनको गुरूर आ गया।


छोटे बच्चे के निकले आँसू,
और प्यार में निकले आँसू दोनों एक सामान हैं,
दोनों को पता है कि दर्द कहा है,
लेकिन किसी को बता नहीं सकते।
Final Words: मेरे प्रिय सज्जनो आपको ये कैसा लगा हमारा Sad Status अच्छा लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।